Ara News : होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू आरा होकर गुजरेगी आनंद विहार

होली पर्व को देखते हुए रेलवे विभाग ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आनंद विहार ट्रेन आरा जंक्शन होकर चलेगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. कामाख्या आनंद विहार ट्रेन में एक फर्स्ट क्लास एसी, तीन बोगी वातानुकूलित, 13 स्लीपर के अलावा चार साधारण बोगी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:43 PM
an image

आरा. होली पर्व को देखते हुए रेलवे विभाग ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आनंद विहार ट्रेन आरा जंक्शन होकर चलेगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. कामाख्या आनंद विहार ट्रेन में एक फर्स्ट क्लास एसी, तीन बोगी वातानुकूलित, 13 स्लीपर के अलावा चार साधारण बोगी होगी. रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर गाड़ी सं. 02525/02526 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल गाड़ी सं. 02525/02526 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल का परिचालन कामाख्या से सात से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा आनंद विहार से नौ से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 02525 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल कामाख्या से शुक्रवार को 22.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को कटिहार से 11.15 बजे, नवगछिया से 12.07 बजे, खगड़िया से 13.14 बजे, बेगूसराय से 13.52 बजे, बरौनी से 14.45 बजे, हाजीपुर से 16.20 बजे, पाटलिपुत्र से 17.20 बजे, दानापुर से 17.42 बजे, आरा से 18.20 बजे, बक्सर से 19.12 बजे, डीडीयू से 21.15 बजे खुलकर रविवार को 08.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 02526 आनंद विहार-कटिहार होली स्पेशल 09 से 30 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 17.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को डीडीयू से 04.52 बजे, बक्सर से 05.55 बजे, आरा से 06.52 बजे, दानापुर से 07.22 बजे, पाटलिपुत्र से 07.50 बजे, हाजीपुर से 08.45 बजे, बरौनी से 10.30 बजे, बेगूसराय से 11.00 बजे, खगड़िया से 11.37 बजे, नवगछिया से 12.37 बजे, कटिहार से 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 03.40 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो कोच लगाये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version