Anurag Thakur: नरेंद्र मोदी से पहले अनुराग ठाकुर आ रहे बिहार, आरा में अंबेडकर सम्मान अभियान में होंगे शामिल

Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 22 अप्रैल सोमवार को बिहार आ रहे हैं. एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर आरा में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान में शिरकत करेंगे और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

By Ashish Jha | April 21, 2025 6:44 AM
an image

Anurag Thakur: आरा: बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित मधुबनी दौरे से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 22 अप्रैल सोमवार को बिहार आ रहे हैं. एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर आरा में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान में शिरकत करेंगे और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम शेड्यूल

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 22 अप्रैल की सुबह 9:00 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना पहुंचने के बाद वो सड़क मार्ग से आरा के लिए प्रस्थान करेंगे. आरा में भाजपा द्वारा आयोजित ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ में भाग लेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दोपहर 1:00 बजे वो आरा से पटना लौटेंगे. पटना पहुंचने के बाद वो कोलकाता के लिए रवाना होंगे. कोलकाता में बीजेपी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो शाम को कोलकाता से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी के दौरे की तैयारी

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. मधुबनी जिले के विश्वेश्वर स्थान में एक बड़ी जनसभा को वो संबोधित करेंगे. इसे लेकर भाजपा के सभी स्तरों पर व्यापक तैयारी चल रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापक रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री के संबोधन में शामिल हो सकें. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में दरभंगा, कोसी और पूर्णिया क्षेत्र के लोगों को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं, जो चुनावी लिहाज़ से महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version