छिनतई का विरोध करने पर आर्मी जवान को मारी गोली

जिले के चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव में शनिवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई का विरोध करने पर आर्मी जवान को गोली मार दी.

By AMLESH PRASAD | May 31, 2025 11:33 PM
an image

आरा. जिले के चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव में शनिवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई का विरोध करने पर आर्मी जवान को गोली मार दी. जख्मी जवान को बाएं हाथ में गोली लगी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव निवासी स्व.कामता राय का 25 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार है. वह आर्मी जवान है. वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मनचुका में गनर है. इधर, आर्मी जवान घनश्याम कुमार ने उसका इसी महीने 21 में मई इंगेजमेंट था. जिसको लेकर वह 19 मई को छुट्टी लेकर अरुणाचल प्रदेश से वापस गांव आया था. शनिवार को वह अपना बुलेट ठीक कराने के लिए आरा के धोबी घटवा आया था, लेकिन काम नहीं हो पाया. जिसके बाद गांव के अपने दोस्त पवन कुमार के माता-पिता के एनिवर्सरी में शामिल होने के लिए उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव गया था. वहां से देर रात वह दोस्त रंजीत कुमार के साथ अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही वह अपने गांव में पहुंचा. उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे एक अपराधी बाइक रोक कर छिनतई करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया, तो वह चाकू निकलने लगा. इस दौरान जवान ने बाइक से उतरकर उसका हाथ पकड़ लिया. इसी बीच झाड़ी में छिपकर बैठा दूसरा अपराधी आया और उसे गोली मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. वही चोरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी गयी थी. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. मामला संदिग्ध लग रहा है और मामले की छानबीन की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version