आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित एक स्कूल के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चारो जख्मी में एक की हालत अधिक गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना हायर सेंटर रेफर किया गया है.
स्कॉर्पियो के पचखड़े उड़े
टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के पचखड़े उड़ गए. जिसके बाद गजराजगंज पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक व्यक्ति की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.
ये हुए जख्मी…
जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी सत्येंद्र प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी सुनील शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, उसी गांव के निवासी अर्जुन सिंह का 16 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार एवं एक अन्य शामिल है.
खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर सवार सभी युवक बक्सर की ओर से आरा की तरफ आ रहे थे. उसी दौरान बामपाली स्थित माउंट लिट्रा स्कूल के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं गजराजगंज पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.
एक जख्मी की हालत चिंताजनक, रेफर
सदर अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक जख्मी की हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि तीन घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.