आरा. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैरही गांव निवासी 61 वर्षीय भरत सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए पटना के पाटलिपुत्रा स्थित निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. वह पेशे से किसान थे. इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके छोटे भाई दिनेश सिंह कई वर्षों से झारखंड के बोकारो में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. तीन जून को वे वापस गांव लौटे और संपत्ति में बंटवारा करने की बात करने लगे. इसको लेकर पंचायती भी हुई थी, जिसमें भरत सिंह द्वारा बंटवारे की बात स्वीकार कर ली गयी थी. 3 जून से ही दोनों भाइयों के बीच आपसी रंजिश चली आ रही थी. इसी बीच शुक्रवार की रात उनके भाई दिनेश सिंह द्वारा दोबारा उनके साथ मारपीट की गयी, जिससे उनकी हालात गंभीर हो गयी. उन्हें इलाज के लिए दुलौर स्थित निजी अस्पताल से पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की दोपहर मौत हो गयी. परिजन उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने उनके भाई दिनेश सिंह एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य पर उनके द्वारा मारपीट करने के कारण भरत सिंह की मौत होने का आरोप लगाया है. जबकि, पुलिस द्वारा बनायी गयी मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी हीरामुनी देवी व दो पुत्र अजीत सिंह, आनंद सिंह एवं एक पुत्री ममता कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी हीरामुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें