प्रतिशोध में की गयी थी गोली मारकर वृद्ध किसान की हत्या
किसान के बड़े भाई के बयान पर सात लोगों खिलाफ प्राथमिकी दर्जमुख्य आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश में चल रही छापेमारीबहोरनपुर थाने के टीकापुर गांव में गुरुवार की सुबह हुई थी हत्या
By DEVENDRA DUBEY | May 30, 2025 8:47 PM
आरा.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव निवासी बुजुर्ग किसान शिवपूजन राय की पूर्व के विवाद और प्रतिशोध में हत्या की गयी थी. अपने बड़े पिता को गोली मारने का बदला विशाल राय द्वारा किसान की हत्या कर लिया गया है. हत्या के मुख्य आरोपित विशाल राय की गिरफ्तारी और पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है. जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की ओर से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी.
जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की घटना की सूचना मिलते ही पूरी टीम सक्रिय हो गयी थी.उनके नेतृत्व में बिहिया इंस्पेक्टर और बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार के अलावे डीआईयू एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. पूछताछ और साक्ष्य संकलन करने के दौरान कुछ क्लू मिले। उस आधार पर डीआईयू और स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा मुख्य आरोपित विशाल राय को कुछ घंटों बाद ही बिहिया स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया.हत्या करने के बाद वह ट्रेन से पटना भागने की तैयारी में था.उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर स्थित झाड़ी से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया.एक खोखा और मोबाइल भी बरामद कर गया है. हत्या में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उसके बाद स्पीडी ट्रायल के तहत अभियुक्तों को सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बता दें कि गुरुवार की सुबह बहोरनपुर टीकापुर गांव निवासी 65 वर्षीय किसान शिवपूजन राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद विशाल राय नामक एक आरोपित की ओर से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम साइट पर वीडियो पोस्ट कर हत्या करने की बात कही गयी थी. वीडियो के माध्यम से किसान के बेटों की भी हत्या करने की धमकी दी गयी थी.उसे गंभीरता से लेते हुए एसपी राज के निर्देश पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .