Bihar News: बलिया-छपरा-भोजपुर के बीच 25 जून से परिवहन ठप, पीपा पुल बंद होने से बढ़ेगी 100 KM दूरी

Bihar News: हर साल मानसून में गंगा के उफान के कारण पीपा पुल खोला जाता है. इस वजह से लगभग पांच से छह महीने तक परिवहन पूरी तरह बाधित रहता है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन क्या व्यवस्था करती है, इस पर सभी की नजर है.

By Paritosh Shahi | June 21, 2025 6:02 PM
an image

Bihar News: बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महुली गंगा घाट स्थित पीपा पुल 25 जून से अगले आदेश तक खोल दिया जाएगा. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण यह निर्णय लिया गया है. बीते दिनों में नदी के पानी में लगभग एक फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे पुल पर दबाव बढ़ने लगा है. जलस्तर के और बढ़ने की आशंका को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

टूट जायेगा संपर्क

पुल के खुलते ही बड़हरा प्रखंड का संपर्क बलिया, छपरा और भोजपुर जैसे कई महत्वपूर्ण जिलों से टूट जाएगा. इस पुल के बंद हो जाने से वाहनों को बक्सर या छपरा होकर लंबा रास्ता तय करना होगा, जिससे दूरी में 100 से 150 किलोमीटर तक की बढ़ोतरी हो जाती है. इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि आम लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है.

जोखिम भरा हो जाता है सफर करना

खवासपुर पंचायत के 18 गांवों के लोगों के लिए यह पुल जीवनरेखा जैसा है. इन गांवों के निवासी अब अपने ही प्रखंड मुख्यालय या आरा जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 75 से 100 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करेंगे. इस दौरान आवागमन का एकमात्र विकल्प नावें रह जाएंगी, जो खासकर बाढ़ के मौसम में बेहद जोखिम भरा होता है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में स्कूलों का समय बदला, 23 जून से नया टाइम टेबल, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version