सहार. प्रखंड क्षेत्र में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सहार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शिविर लगा कर 475 कार्ड बनाये गये. जहां वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर समय सीमा दो दिनों के लिए और बढ़ायी गयी है. इसकी जानकारी बीडीओ मनोरमा कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि सहार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कुल 475 कार्ड बनाये गये हैं. वहीं बता दें कि महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए बीडीओ ने स्वयं सभी पंचायतों में घूमघूमकर तथा संबंधित पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि कार्ड बनाये जाने की दो दिन तिथि बढ़ायी गयी है, जहां ग्रामीण जनवितरण की दुकानों वसुधा केंद्रों आदि स्थानों पर पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें