भोजपुर का अपराधी सन्नी गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ को गुरुवार को दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की एक विशेष टीम ने पटना जिले में चलाए गए अभियान के दौरान वांछित अपराधी राहुल हर्षवर्धन उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

By AMLESH PRASAD | May 16, 2025 10:24 PM
an image

पटना़ बिहार एसटीएफ को गुरुवार को दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की एक विशेष टीम ने पटना जिले में चलाए गए अभियान के दौरान वांछित अपराधी राहुल हर्षवर्धन उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में जमुई जिले के तेलंगा जंगल से एक .303 बोर का रायफल बरामद किया गया है. गिरफ्तार राहुल हर्षवर्धन उर्फ सन्नी ,पुत्र जय नंदन सिंह, निवासी जयदेव नगर, रोड नंबर 8, थाना नगर, जिला भोजपुर का रहने वाला है. वह पटना जिले के कोतवाली थाना कांड संख्या 161/24 (7 मार्च 2024) के तहत धारा 394 भादंवि में नामजद अभियुक्त था. एसटीएफ ने उसे दानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. वहीं, दूसरी ओर एसटीएफ और जमुई पुलिस की संयुक्त टीम ने चिहरा थाना क्षेत्र के तेलंगा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. गांव से लगभग दो किलोमीटर उत्तर-पश्चिम स्थित जंगल में मिट्टी में दबाकर रखा गया एक .303 बोर का रायफल (बिना बोल्ट) बरामद किया गया. इस संबंध में चिहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. विजय शाह जैसे बददिमाग नेताओं की भाजपा में भरमार

जगदीशपुर. भाजपा के बददिमाग मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियो की बहन कहे जाने पर एतराज जताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में ऐसे मानसिकता वाले घटिया स्तर की सोच रखने वालों की भाजपा में भरमार है. श्री वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि कर्नल सोफिया कुरैसी भारत की बेटी है. पूरा देश उस पर गर्व करता है. उन्होंने कहा कि जो भूमिका आपरेशन सिंदूर में निभाकर भारत का मान बढ़ाया है. यह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. लेकिन भाजपा के मंदबुद्धि व ओछी भावना से ग्रसित भाजपा के मंत्री विजय शाह ने न केवल भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को ही अपमानित नहीं किया बल्कि पूरे भारतीय सेना का भी अपमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version