पटना़ बिहार एसटीएफ को गुरुवार को दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की एक विशेष टीम ने पटना जिले में चलाए गए अभियान के दौरान वांछित अपराधी राहुल हर्षवर्धन उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में जमुई जिले के तेलंगा जंगल से एक .303 बोर का रायफल बरामद किया गया है. गिरफ्तार राहुल हर्षवर्धन उर्फ सन्नी ,पुत्र जय नंदन सिंह, निवासी जयदेव नगर, रोड नंबर 8, थाना नगर, जिला भोजपुर का रहने वाला है. वह पटना जिले के कोतवाली थाना कांड संख्या 161/24 (7 मार्च 2024) के तहत धारा 394 भादंवि में नामजद अभियुक्त था. एसटीएफ ने उसे दानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. वहीं, दूसरी ओर एसटीएफ और जमुई पुलिस की संयुक्त टीम ने चिहरा थाना क्षेत्र के तेलंगा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. गांव से लगभग दो किलोमीटर उत्तर-पश्चिम स्थित जंगल में मिट्टी में दबाकर रखा गया एक .303 बोर का रायफल (बिना बोल्ट) बरामद किया गया. इस संबंध में चिहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. विजय शाह जैसे बददिमाग नेताओं की भाजपा में भरमार
संबंधित खबर
और खबरें