चल रहा था गांव के युवकों से विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर गांव के निवासी वकील यादव का पुत्र 19 वर्षीय गोलू कुमार की गांव के लड़के से कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था. गुरुवार को गोलू कुमार ऑटो से दो लाख रुपए लेकर गाय खरीदने गड़हनी पशु मेला जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ऑटो सवार को 6 गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गालू के शरीर में एक गोली बाएं साइड सिर, एक पीछे, एक गोली बाएं साइड कंधे पर, दाएं साइड कमर एवं पेट सहित कुछ 6 जगहों पर लगी है. स्थानीय लोगों ने फायरिंग की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. मृतक अपने के भाई दीपक एवं एक बहन प्रियांशु से बड़ा था.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. इस दौरान सदर एएसपी परिचय कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. करीब चार-पांच महीने पहले भी युवक के साथ मारपीट हुई थी. पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. मृतक के स्वजन मनीष कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के लड़के से युवक की मारपीट हुई थी, जिसके बाद उनके द्वारा गोलू समेत दो लड़कों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई थी. इस बात को लेकर गोलू अक्सर उन लोगों से केस खत्म करने की बात बोलता था. इस बात को लेकर बुधवार की देर शाम उन लोगों से झगड़ा भी हुआ था. झगड़े के दौरान गोली मारने की धमकी भी दी गई थी.
Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान