बिहार के आरा में बीच सड़क पर मौत का तांडव, ऑटो पलटने से पति की मौत, पत्नी समेत 4 लोग जख्मी
Bihar Road Accident: बिहार के आरा में बीच सड़क पर मौत का तांडव दिखा. यात्रियों से भरी एक ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि कई लोग जख्मी हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | February 27, 2025 11:11 AM
बिहार भोजपुर जिले में तेज रफ्तार के कहर ने 5 लोगों की जान ले ली. जबकि कई लोग जख्मी हैं. गुरुवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग शिकार बने. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर होटल के समीप एक ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी. गुप्ताधाम से मुंडन संस्कार संपन्न कराकर लौट रहे 4 लोगों की इस हादसे में मौत हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हैं. वहीं कोईलवर थाना क्षेत्र में हुए एक अलग हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पत्नी समेत चार लोग जख्मी हैं.
ऑटो पलटने से पति की मौत, पत्नी समेत कई लोग जख्मी
भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे का शिकार पांच लोग बन गए. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि चार लोग जख्मी हैं. एक दंपति भी इस हादसे का शिकार बना जिसमें पति की मौत हो गयी है जबकि पत्नी जख्मी है.
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में चार जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की गयी.
भोजपुर में एक और सड़क हादसा
इधर, भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में भी गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ. मुंडन समारोह संपन्न कराकर गुप्ताधाम से लौट रहे लोगों से भरी एक ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी. शाहपुर होटल के समीप यह हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 लोग जख्मी हुए हैं.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .