Bihar: पिता की डांट पर छात्र ने की आत्महत्या, IPL में सट्टा लगाने से मना करने पर बेटे ने उठाया खौफनाक कदम 

Bihar: भोजपुर के आरा में एक बीसीए छात्र ने पिता की डांट के बाद IPL में सट्टा लगाने को लेकर दबाव सह न पाकर फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार और इलाके में गहरा शोक व्याप्त है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | May 28, 2025 10:01 AM
an image

Bihar: बिहार के आरा शहर में एक 20 वर्षीय छात्र ने पिता की डांट-फटकार से आहत होकर आत्महत्या कर ली. नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज के पास रहने वाले निखिल कुमार ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वह बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र के भदारा गांव के रहने वाले राम बिहारी सिंह के बड़े पुत्र थे.

मोबाइल से सीखा था IPL में सट्टा लगाना

परिवार के अनुसार, निखिल मोबाइल फोन के जरिए IPL मैचों में सट्टा लगाना सीख चुका था. इसमें वह कई बार हार चुका था, जिस कारण उसके पिता नाराज रहते थे. मंगलवार की शाम निखिल अपने दोस्तों के साथ था जब उसके पिता ने उसे सट्टा लगाने के लिए डांट-फटकार लगाई. इस घटना के बाद वह घर आ गया और खाना खाने लगा.

पिता की नाराजगी के बाद लिया बड़ा कदम

खाने के दौरान भी पिता ने उसे डांटा और कहा कि अगर सट्टा नहीं छोड़ेगा तो उसे परिवार से बाहर निकाल दिया जाएगा. गुस्से और मानसिक तनाव से घिरा निखिल अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली.

परिजन मिले फांसी पर, इलाज के दौरान हुई मौत

परिवार के सदस्यों ने कुछ देर बाद जब कमरे की खिड़की से देखा तो निखिल फांसी के फंदे से लटका था. वे तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे आरा सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: बिहार के शिक्षक की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद, स्कूल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए मास्टर साहब

परिवार में शोक की लहर

निखिल अपने परिवार में सबसे बड़ा था। उसके माता-पिता और छोटा भाई सुशांत इस घटना से सदमे में हैं. परिवार के सदस्य अब इस घटना के बाद गहरे सदमे में हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version