श्याम बने मुखिया, बिनोद व मनजीत हुए सरपंच, तो आरती व हेवांति बनीं पंसस
उपचुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र
By DEVENDRA DUBEY | July 11, 2025 6:03 PM
शाहपुर.
पंचायत उपचुनाव के लिए डाले गये वोटों की मतगणना निर्धारित समय अनुसार स्थानीय हरिनारायण उच्च विद्यालय में शुरू हुआ. मतगणना के पश्चात लालू के डेरा पंचायत के मुखिया पद पर श्याम कुमार साह को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्हें 1690 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी पारस नाथ साह 1094 को मत प्राप्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .