तरारी. प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ईमादपुर थाना की पुलिस द्वारा एक सप्ताह के अंदर सड़क जाम करने के आरोप में दो बार एफआईआर कर चुकी है. बुधवार को सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में सांवना गांव निवासी डिंपू कुमार काफी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे. बेकाबू ट्रक से बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. वहीं बाइक सवार डिंपू गम्भीर जख्मी होने के कारण इलाज चल रहा है. जिसे लेकर आये दिन हो रही घटनाओं के विरुद्ध में और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब पांच घंटा खुटहा में सड़क जाम किया था. जिसे लेकर ईमादपुर थाना पुलिस ने दीपक सिंह, माही कुमार, गुड्डु कुमार, मुन्ना कुमार, धनजी सिंह, जयशंकर सिंह, पप्पू कुमार सहित दस नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. ज्ञात हो कि रविवार के दिन बिष्णुपुरा में भी सड़क जाम करने के आरोप में 15 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुआ था. थाना क्षेत्र में तीन घटनाओं से पुलिस काफी परेशानी में रही. सिकरहटा बनास नदी के समीप बरात जाने के क्रम में दूल्हा का भाई अगिआंव बाजार निवासी अशोक कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गयी. स्वतंत्र कुमार यादव का पीरो नगर परिषद में तबादला
संबंधित खबर
और खबरें