आरा. भोजपुर जिले के बहुचर्चित शिक्षक अपहरण कांड में सीबीआइ की जांच जारी है. करीब 20 माह से लापता कोल्हरामपुर गांव निवासी शिक्षक कमलेश राय के मामले की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में सीबीआइ की टीम सोमवार को फिर से आरा पहुंची. इस बार टीम ने कोईलवर के कुल्हड़िया रेलवे ट्रैक से पूर्व में मिले एक अज्ञात युवक के शव के जरिए मामले से कनेक्शन तलाशने की कोशिश की. सीबीआइ की पांच सदस्यीय टीम ने सबसे पहले कुल्हड़िया गांव जाकर स्थानीय मुखिया व ग्रामीणों से बात की और शव की पहचान कराने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों ने शव की पहचान से इनकार कर दिया और बताया कि मृत युवक उनके गांव का नहीं था. इसके बाद टीम आरा सदर अस्पताल पहुंची, जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ था. यहां टीम ने पोस्टमार्टम से जुड़ी फाइलों और रिपोर्ट का अवलोकन किया. फिर टीम ने आरा रेल थाना (जीआरपी) पहुंच कर वहां भी मृत युवक से संबंधित जानकारी जुटायी. घंटों की पड़ताल के बाद टीम लौट गयी. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ बिहार-झारखंड के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के निर्देश पर यह छानबीन की जा रही है. टीम में केस के जांच अधिकारी (आइओ) इंस्पेक्टर सुनील कुशवाहा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें