नव नियुक्त प्रधानाचार्यों के पदस्थापन के लिए बनायी गयी कमेटी

अग्रसारित बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के तहत महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर प्रतिस्थापन के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कमेटी का गठन किया गया है.

By AMLESH PRASAD | May 16, 2025 10:25 PM
an image

आरा. कुलाधिपति सह राज्यपाल के निर्देश पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित एवं शिक्षा विभाग बिहार, पटना द्वारा अग्रसारित बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के तहत महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर प्रतिस्थापन के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कमेटी का गठन किया गया है. इसमें कुलपति को अध्यक्ष, कुलाधिपति द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि को सदस्य एवं कुलसचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है. लॉटरी व्यवस्था से पदस्थापन किया जायेगा. इसके लिए निर्धारित नियमों का पालन किया जायेगा. सभी प्रतिस्थापन रैंडम लॉटरी के माध्यम से होगा. जिसका वीडियो ग्राफी करना अनिवार्य होगा. वहीं कार्रवाई भी तैयार की जायेगी. लॉटरी के लिए सर्वप्रथम सभी कॉलेज का अनुमंडल वर अंग्रेजी के वर्ण क्रम में सूची तैयार की जाएगी तथा सभी अनुशंसित प्रधानाचार्य के नाम का अलग-अलग ऊर्जा तैयार किया जायेगा. इसके बाद सभी अनुशंसित प्रधानाचार्ययों से विकल्प की मांग की जाएगी या विकल्प महाविद्यालय का नहीं होगा बल्कि एक ही अनुमंडल का होगा. आठ प्रकार के विकल्प पर किया जायेगा विचार : अनुशंसित प्रधानाचार्य से यह विकल्प निम्न आधार पर प्राप्त किए जाएंगे.पति और पत्नी को एक जगह पर स्थापना हेतु यदि दोनों किसी विश्वविद्यालय या अन्य सार्वजनिक सेवा में कार्यरत हो. स्वयं या आश्रित की जीवन घातक बीमारियों के आधार पर विचार किया जायेगा. इसके संबंध में उनके विकल्प के आधार पर विचार किया जायेगा. इसके लिए उनसे स्व घोषित शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा अथवा मेडिकल बोर्ड से अनुशंसा प्राप्त की जा सकती है. प्रधानाचार्य के आश्रित को जीवन घातक बीमारी ना हो फिर भी वह शारीरिक रूप से सक्षम ना हो और वह प्रधानाचार्य पर निर्भर हो के आधार पर भी विकल्प दिये जा सकते हैं. इसके साथ कुल आठ विकल्पों पर विचार किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version