शाहपुर में हुए उपचुनाव में 33 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान
गौरा पंचायत के मतदान केंद्र 225 पर तकनीकी खराबी के कारण बदलनी पड़ी इवीएम
By DEVENDRA DUBEY | July 9, 2025 7:29 PM
शाहपुर.
पंचायत उपचुनाव में प्रखंड में कुल 33.06 प्रतिशत मतदान हुआ. इसकी जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने दी. उपचुनाव के तहत प्रखंड के लालू के डेरा में मुखिया, सरना व भरौली पंचायत में सरपंच तथा गौरा एवं दामोदरपुर पंचायत में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को इवीएम में सील कर दिया गया. पांच पंचायतों के 72 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये.
डीएम ने मतदाताओं के प्रपत्रों के अपलोड करने कार्यों का लिया जायजाअपलोडिंग में लगे कर्मियों ने सर्वर डाउन रहने की शिकायत कीशाहपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड में मतदाताओं द्वारा भर कर दिये गये प्रपत्रों को अपलोड करने के कार्यों का जायजा लेने डीएम तनय सुल्तानिया शाहपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने आवेदन प्रपत्रों को अपलोड करने वाले प्रखंड व नगर पंचायत के कर्मियों से बात की. कर्मियों द्वारा बताया गया कि सर्वर डाउन होने के कारण धीमी गति से कार्य हो रहा है. एक मतदाता प्रपत्र को अपलोड करने में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है. डीएम द्वारा बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह को निर्देश दिया गया कि कार्य करने वाले कर्मियों के लिए सभी तरह सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. साथ ही इस कार्य में शिक्षकों एवं कार्यपालक सहायकों को भी लगाया जाये, ताकि मतदाताओं द्वारा भरे गये प्रपत्र को जल्द से जल्द अपलोड किया जा सके. वहीं उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह द्वारा प्रपत्र अपलोड करने वालों को कई तरह के निर्देश दिये गये. इस दौरान एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार, डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार, सीओ रश्मि सागर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .