आरा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने ब्लॉक रोड, आरा स्थित इवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत चल रहे प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने एफएलसी में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं इसीआइएल के अभियंताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मैनुअल के अनुरूप शत-प्रतिशत पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि यह कार्य 31 मई से प्रारंभ हुआ है, जो मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगातार जारी है. निरीक्षण के दौरान एफएलसी पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी इवीएम वेयरहाउस, अवर निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है