कार्यकर्ताओं की बदौलत लोजपा (रा) बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़न में सक्षम : चिराग

एनडीए 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे

By DEVENDRA DUBEY | June 8, 2025 7:49 PM
feature

आरा.

केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को आरा स्थित रमना मैदान से बिहार विधानसभा चुनाव के शंखनाद किये. चिराग ने वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने बिहार में चुनाव लड़ने की बात भी की और कहा कि हां मैं चुनाव लडूंगा और बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लडूंगा. मुझे मेरे अपनों ने ही घर और पार्टी से बाहर किया, लेकिन बिहार की जनता मेरा परिवार है. मैं अपनों की खातिर चुनाव लडूंगा.

आज नव संकल्प महासभा कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी सह लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि चिराग पासवान जी द्वारा चलाए गए मुहिम बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को कार्यकर्ताओं से गांव गांव में प्रचार करने का अपील किया. इन्होंने कहा कि आज चिराग पासवान युवाओं के यूथ आइकॉन है. आज हर जगह के युवा चिराग पासवान के कार्यों और विचारों के दीवाने है. इन्होंने कहा कि चुनाव में हमारा जीत का स्ट्राइक रेट सौ प्रतिशत है इसमें कार्यकर्ताओं की भागीदारी सराहनीय है. अगर आप सभी इसी तरह से कार्य करे तो निश्चित रूप से अब वाले समय में बिहार में लोजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version