Home बिहार आरा श्रीमद्भाभागवत महापुराण समस्त समस्याओं का समाधान : अर्जुन

श्रीमद्भाभागवत महापुराण समस्त समस्याओं का समाधान : अर्जुन

0
श्रीमद्भाभागवत महापुराण समस्त समस्याओं का समाधान : अर्जुन

तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के रणी गांव में मां काली विग्रह यज्ञ का आयोजन हो रहा है. यह यज्ञ श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर तोताद्री मठ सोनवर्षा के पावन सानिध्य में चल रहा है. संध्या कालीन प्रवचन में बनारस से आये विद्वान अर्जुन शास्त्री जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं. अंत समय में परम गति की प्राप्ति होती है. शास्त्री जी ने परीक्षित महाराज की कथा से उदाहरण देते हुए कलियुग में आने वाले संकटों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की भगवान राम के मंत्रों का जाप करने से हमारे जीवन में आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती है. यह मंत्र हमें दुखों से मुक्ति दिलाने में मदद करता है और हमें जीवन के संघर्षों का सामना करने की शक्ति प्रदान करता है. राम नाम का जाप एक औषधि की तरह काम करता है, जो हमारे दुखों को दूर करने में मदद करता है. बीच – बीच में हरि नाम कीर्तन का भी आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने आनंद लिया. राम कथा का वर्णन रितेश जी महाराज ने किया. राजनिशाचार्य जी महाराज ने अध्यात्म के मध्यम से समाज में घटित हो रही व्यकारक बातों पर प्रकाश डाला. इस के आयोजन से पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया है. संतों के प्रवचन सुनने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के गांवों से लोग पहुंच रहे हैं. आयोजन में ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है. इसमें हरेंद्र प्रसाद राय,अमित कुमार शर्मा , बबलू राय, राकेश कुमार, देव पंचायत सरपंच प्रतनिधि हरेराम पाण्डेय रूप समेत कई ग्रामीण सक्रिय भूमिका निए रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version