Home बिहार गोपालगंज अमठा भुवन से 10 लाख की शराब के साथ कुख्यात धराया, दो बाइक व मोबाइल जब्त

अमठा भुवन से 10 लाख की शराब के साथ कुख्यात धराया, दो बाइक व मोबाइल जब्त

0
अमठा भुवन से 10 लाख की शराब के साथ कुख्यात धराया, दो बाइक व मोबाइल जब्त

उचकागांव. थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव स्थित एक बगीचे से पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर 51 कार्टन में रखी 2295 बोतल देसी शराब बरामद की है. इसकी कीमत बाजार में 10 लाख रुपये आंकी गयी है. इस दौरान मौके से पुलिस ने एक कुख्यात शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जबकि पांच आरोपित मौके से फरार हो गये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर अमठा भुवन स्थित बगीचे में शराब की बड़ी खेप लाकर तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने 51 कार्टन में रखी दो अलग-अलग ब्रांड की 2295 बोतल देसी शराब बरामद की. इस दौरान एक कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच आरोपित मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ नेहाल के रूप में की गयी है. तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से दो बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसे जब्त कर लिया गया है. मामले में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के आवेदन पर थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव निवासी गिरफ्तार आरोपित नीतीश कुमार उर्फ नेहाल, मीरगंज थाना क्षेत्र के ओटनीपट्टी गांव के मंजय यादव, बड़कागांव के गुड्डू यादव, लाइन बाजार के इमरान व समी अहमद, फुलवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव के अभिषेक कुमार सिंह के अलावा जब्त दोनों बाइकों के मालिकों व मोबाइल धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version