शहर के शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय गुरुवार की दोपहर देखते-ही-देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. नारेबाजी को लेकर दो कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव करने गये एक अन्य कार्यकर्ता की जमकर लप्पड़-थप्पड़ से पहले पिटाई की उसके बाद सिर को फोड़ दिया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. इधर, सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी सह कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक सिंह एवं अलीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह कांग्रेस कार्यकर्ता उपेंद्र सिंह के बीच झगड़ा हो रहा था. जब वह बीच-बचाव करने गये, तो उपेंद्र सिंह के द्वारा कहा जाने लगा कि तुम इसका बचाव क्यों कर रहे हो? इसी बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद उपेंद्र सिंह एवं उनके समर्थकों द्वारा उनकी पिटाई कर दी गयी और ईंट से मारकर उनका सिर फाड़ दिया गया, जिससे वह जख्मी हो गये. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी ने अलीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह पर मारपीट करने व ईंट से मारकर अपना सिर फाड़ने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि गुरुवार को शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ के भेलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव पहली बार भोजपुर आये थे. जिसे लेकर कांग्रेस कार्यालय में सम्मान समारोह एवं कांग्रेस कमेटी के बैठक का आयोजन किया गया था. जहां कार्यक्रम के दौरान जब वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ता देवेंद्र यादव के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. तभी कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील कुमार सिंह एवं उपेंद्र सिंह के बीच दोनों आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की, जिसमें सुनील कुमार सिंह जख्मी हो गये. वहीं इस मामले में सहायक उप लिपिक सह कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील कुमार सिंह द्वारा नवादा थाना में आवेदन भी दिया गया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है