विधान परिषद की शिक्षा समिति की टीम ने की विवि की वित्तीय समीक्षा, पूछे कई सवाल

बिहार विधान परिषद की शिक्षा समिति की टीम शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस पहुंची. जहां वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारी से लेकर कर्मचारी आवभगत में लगे हुए थे.

By AMLESH PRASAD | June 21, 2025 11:25 PM
feature

आरा. बिहार विधान परिषद की शिक्षा समिति की टीम शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस पहुंची. जहां वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारी से लेकर कर्मचारी आवभगत में लगे हुए थे. विधान परिषद शिक्षा समिति की टीम अपने निर्धारित समय से परिसदन पहुंची. जिसमें बिहार विधान परिषद् की शिक्षा समिति के सदस्य प्रो (डॉ) राम बचन राय, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ मदन मोहन झा, नवल किशोर यादव, प्रो (डॉ) वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, निवेदिता सिंह, कुमार नागेंद्र, प्रो संजय कुमार सिंह के अलावे अवर सचिव पवन कुमार चौधरी का आगमन हुआ. हालांकि समिति के सदस्यों में निवेदिता सिंह, मदन मोहन झा और सर्वेश कुमार नहीं आये थे. बैठक में कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव रणविजय कुमार, वित्त विभाग के अधिकारी को छोड़कर शेष अन्य लोगों को मीटिंग हॉल से बाहर करने के बाद बैठक शुरू हुई. जो करीब तीन से चार घंटे तक चली. सूत्रों के अनुसार समिति के संयोजक एवं सदस्यों ने वित्तीय मामलों को लेकर विवि के कुलसचिव से लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों से काफी पूछताछ होती रही. विवि में वित्तीय वर्ष में हुए भुगतान को लेकर जांच पड़ताल की गयी. समिति ने आउटसाेर्सिंग एजेंसियाें के चयन, अनुबंध व काेटिवार पारिश्रमिक भुगतान, ऑटाेमेशन सिस्टम पर खर्च, पुस्तक व इ-बुक क्रय पर खर्च व उत्तर पुस्तिका के क्रय पर खर्च का ब्योरा मांगा गया. इसके अलावे समिति ने बैठक के क्रम में वित्तीय मामलों में पहले आउटसोर्सिंग एजेंसियों से एग्रीमेंट और भुगतान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक के अनुरूप हो रही है और उसका बायोमैट्रिक अटेंडेंस हो रहा है अथवा नहीं, दूसरा यूआइएमएस एजेंसी से एग्रीमेंट एवं कार्य, भुगतान फाइनेंस कमेटी पर सिंडिकेट से अनुमति लेकर की जा रही है अथवा नहीं. तीसरा पुस्तक की खरीदारी अथवा आयी पुस्तक का क्रय पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम से संबंधित नियमानुकूल किया जा रहा है अथवा नहीं, उत्तर पुस्तिका की छपाई एवं खरीददारी छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप किया जा रहा है अथवा नहीं और इसके लिए परचेज कमेटी, फाइनेंस कमेटी और सिंडिकेट से अनुमति पश्चात लिया जा रहा है कि नहीं? पांचवा संबद्ध महाविद्यालय में तदर्थ समिति का गठन किस परिस्थिति में किया जा रहा है? कितने महाविद्यालयों में शासी निकाय है तथा कितने महाविद्यालय में एडहॉक समिति है. सवाल जवाब किया गया. विवि के सभी पदाधिकारी रिकॉर्ड के साथ उपस्थित थे. पहले ही विवि ने कर लिया था रिकॉर्ड तैयार : बिहार विधान परिषद की ओर से इसकी जानकारी मिलने के बाद विवि ने रिकॉर्ड तैयार कर लिया था. बिहार विधान परिषद के अवर सचिव पवन कुमार चौधरी की ओर से विवि काे इस संबंध में पत्र भेजा गया था. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान विवि के कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव प्रधान विजय कुमार, वित्त विभाग के अधिकारी के अलावे कर्मचारी अभिजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version