arrah news : फायरिंग मामले में बिहिया नपं के मुख्य पार्षद पर नामजद प्राथमिकी

arrah news : नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर 8 स्थित महादलित टोला में शनिवार की शाम हुई फायरिंग मामले में नगर पंचायत बिहिया के मुख्य पार्षद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है

By SHAILESH KUMAR | April 13, 2025 11:01 PM
an image

बिहिया. नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर 8 स्थित महादलित टोला में शनिवार की शाम हुई फायरिंग मामले में नगर पंचायत बिहिया के मुख्य पार्षद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शाहपुर थाना क्षेत्र के अबटना गांव निवासी तेजनारायण यादव के पुत्र रमेश यादव द्वारा दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में मुख्य पार्षद व उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मारपीट करने व फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि उनके भाई व चाचा बिहिया बैंक के कार्य से गये हुए थे. वापसी में महादलित टोला के समीप मुख्य पार्षद व उनके निजी अंगरक्षक ने उन्हें रोककर मारपीट व गाली-गलौज की तथा विरोध करने पर अपनी कमर से पिस्टल निकालकर कई राउंड फायरिंग की. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से गोली का दो खोखा बरामद किया है. बताया कि घटना के बाद रात्रि पहर नगर पंचायत कार्यालय की तलाशी लिये जाने पर वहां से एक रायफल व 23 राउंड गोली एवं पिस्टल का एक होलस्टर भी बरामद किया गया है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने नगर पंचायत कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. मालूम हो कि शनिवार की शाम महादलित बस्ती में मुख्य पार्षद के सहयोग से संस्था महिला विकास मंच के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना था जिसकी तैयारी को लेकर मुख्य पार्षद अपने निजी अंगरक्षक के साथ वहां पहुंचे हुए थे. इसी दौरान मुख्य पार्षद और उनके निजी अंगरक्षक व अन्य युवकों के साथ जमकर हाथापायी हुई तथा फायरिंग की घटना घटित हुई. घटना के बाद मौके पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह व थानाध्यक्ष ने पहुंचकर छानबीन की थी. पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version