Ara News : दो ट्रकों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, तस्कर धराया

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के पास बक्सर-पटना फोरलेन पर पुलिस ने दो ट्रकों से कुल 1097.280 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 3, 2025 11:29 PM
feature

आरा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के पास बक्सर-पटना फोरलेन पर पुलिस ने दो ट्रकों से कुल 1097.280 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है. पहली कार्रवाई में एक 12 चक्के वाले ट्रक के केबिन में बने गुप्त तहखाने से 794.880 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गयी. इस मामले में ट्रक चालक नरेंद्र साहनी (पप्पू साहनी), जो पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के दरवा मठिया गांव का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया. ट्रक पर बिहार का निबंधन अंकित था और शराब उत्तर प्रदेश से भोजपुर लायी जा रही थी. दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा मोड़ के पास एक आयशर कंपनी के मिनी ट्रक को रोका, जिसमें से 302.400 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. हालांकि, इस ट्रक का चालक फरार हो गया. यह शराब भी उत्तर प्रदेश से भोजपुर लायी जा रही थी. दोनों ट्रकों से कुल 1097.280 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी, जिसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये आंका गया. इस छापेमारी में मद्यनिषेध विभाग के निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, रवि कुमार, अजित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक ममता कुमारी और अन्य मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version