आरा. नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के सिगरेट के पैसे मांगने पर जेनरल स्टोर पर फायरिंग मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें श्री टोला निवासी श्याम पासवान के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ ढेला, स्व करीमन पासवान के पुत्र हिमांशु कुमार और अजय कुमार का पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं. पुलिस के अनुसार किशोर भी उसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. नीतीश कुमार उर्फ ढेला और दीपक कुमार को श्री टोला, जबकि हिमांशु कुमार एवं नाबालिग को शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. दीपक कुमार के पास से फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद किया गया है. एसपी मिस्टर राज की ओर से शनिवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि 10 जुलाई की सुबह प्राइवेट बस स्टैंड स्थित एक जेनरल स्टोर पर चार लड़कों द्वारा मारपीट और हवाई फायरिंग की गयी थी. उस मामले में जनरल स्टोर के संचालक की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में इस्तेमाल देसी पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है. बता दें कि दस जुलाई की सुबह प्राइवेट बस स्टैंड के समीप लक्ष्मी स्टोर नामक दुकान पर सिगरेट के पैसे को लेकर फायरिंग की गयी थी. उस मामले में स्टोर संचालक महेन्द्र प्रसाद सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे सरदार पटेल बस पड़ाव के समीप लक्ष्मी स्टोर के नाम से एक जेनरल स्टोर चलाते हैं. गुरुवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे, तभी तीन लोग सिगरेट खरीदने आये. कुछ दूरी पर भी दो-तीन लोग खड़े थे. सिगरेट देने के बाद उन्होंने पैसे की मांग की, तो वे लोग पिस्टल से फायर करने लगे. इसके बाद गल्ले से बीस हजार रुपये छिन कर फायरिंग करते फरार हो गये. उनके द्वारा उन लोगों को पकड़ने की कोशिश की गयी,लेकिन वे सही भाग निकले. सूचना देने पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा भी बरामद किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें