80-85 हजार रुपये तक बाजार में बिके बकरे

बकरीद को लेकर शहर का अस्थाई खस्सी बाजार गुलजार हो गया है. जगजीवन मार्केट के पश्चिमी गेट से लेकर टमटम पड़ाव के पूर्व तक छोटे-बड़े बकरा से भरा पड़ा है.

By AMLESH PRASAD | June 6, 2025 11:00 PM
an image

आरा. बकरीद को लेकर शहर का अस्थाई खस्सी बाजार गुलजार हो गया है. जगजीवन मार्केट के पश्चिमी गेट से लेकर टमटम पड़ाव के पूर्व तक छोटे-बड़े बकरा से भरा पड़ा है. इस साल कुर्बानी के लिए जहां बड़ा-बड़ा बकरा मौजूद है. वहीं अगले साल के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी यहां उपलब्ध है. इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के अनुसार बाजार में कोई खास दम नहीं है. बाजार में बकरा तो उपलब्ध है, मगर खरीदार नहीं है. बकरा व्यवसाय से जुड़े अकबर ने बताया कि यहां पर इस व्यवसाय से जुड़े लोग आरा शहर के अलावा जगदीशपुर, बनाही, चकिया, सिंगही, गुड़ी सरैयां समेत अन्य स्थानों से खस्सी लेकर आ रहे हैं. बाजार में कुर्बानी के लिए 25 हजार से लेकर 80-85 हजार रुपया तक के खस्सी उपलब्ध हैं. लगभग 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपया तक के खस्सी की मांग अधिक है. वहीं अगले साल की कुर्बानी के लिए छोटा बच्चा भी बाजार में है. इसकी कीमत दो हजार लेकर आठ हजार रुपया तक है. मो नसीम के अनुसार बाजार में खस्सी तो है, लेकिन खरीदार की कमी है. बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित तरारी. प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत सिकरहटा थाना परिसर में बकरीद पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के बीच बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सिकरहटा थानाध्यक्ष सनोज कुमार, अपर थाना विपिन रावत, बसौरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, देव पंचायत सरपंच प्रतिनिधि हरेराम पांडेय, चंदन राय, पूर्व मुखिया कुरमुरी दुधेश्वर सिंह, जनसुराज नेता राधेश्याम सिंह उर्फ छोटे सिंह, समाजसेवी बबलू सिंह उर्फ डिम्पल, न्यूम दीन सहित गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे. उपस्थित प्रतिनिधियों से आपसी भाईचारे के बीच बकरीद पर्व मनाने की अपील की गयी. साथ ही किसी तरह की सुचना पुलिस पुलिस को तुरंत दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version