पत्नी को लेकर जा रहा था सूरत, बीच रास्ते में प्रेमी ने रोक कर पति को मारी गोली
जख्मी का बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी में कराया गया इलाजपुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित प्रेमी को किया गिरफ्तारएक कट्टा, सात कारतूस एवं एक मोबाइल बरामदखवासपुर थाना क्षेत्र के कचहरी के टोला गांव स्थित बधार में बुधवार की शाम हुई घटना
By DEVENDRA DUBEY | June 19, 2025 6:56 PM
आरा.
जिले के खवासपुर थाना क्षेत्र के कचहरी के टोला गांव स्थित बधार में बुधवार की शाम कथित प्रेमी ने अपने प्रेमिका के ससुराल में जाकर उसके पति पर फायरिंग कर दी. इस दौरान छर्रा लगने से प्रेमिका का पति जख्मी हो गया. उसे दाहिने आंख एवं कान के पास छर्रा लगा है. परिजन द्वारा उसका इलाज बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी में कराया गया.
बुधवार की शाम वह अपनी पत्नी सरस्वती देवी के साथ सूरत जाने के लिए अपने घर से निकल कर नदी के पास पहुंचा, तो देखा कि बाइक से सोनू राय आया और हमलोग को देखते हुए आगे बढ़ गया. सौ मीटर आगे बढ़ जाने के बाद दोबारा बाइक घूमाकर उसके पास आया और अपनी बाइक रोक अपने कमर से हथियार निकाल कर उस पर फायरिंग कर दी. उधर, घटना के बाद खवासपुर एवं बहोरनपुर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर बहोरनपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी सोनू राय को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .