जिलाधिकारी ने किया योजनाओं का निरीक्षण

जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार की दोपहर कोईलवर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया.

By AMLESH PRASAD | May 16, 2025 10:39 PM
an image

कोईलवर. जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार की दोपहर कोईलवर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखण्ड के धनडीहा व राजापुर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान वे धनडीहा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे जहां आधारभूत संरचना एवं केंद्र में उपलब्ध सभी बुनियादी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया.साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने डीपीओ (आइसीडीएस) को निर्देशित किया कि सभी सुविधाएं ससमय और गुणवत्तापूर्वक उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही उन्होंने नए आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए धनडीहा में चिन्हित भूमि का भी जायजा लिया तथा मनरेगा पीओ को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने को कहा. इसी क्रम में उन्होंने भदवर पंचायत में निर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया और केंद्र में बच्चों को उपलब्ध सुविधाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके बाद जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया प्रखण्ड के राजापुर पहुंचे जहां चल रहे क्लस्टर योजना का भी मुआयना किया. उन्होंने राजापुर क्लस्टर में जिला खनन कोष से निर्माणाधीन जीविका भवन, खेल का मैदान, विद्यालय सहित ने निर्माणाधीन भवनों और योजनाओं का निरीक्षण किया. साथ ही निर्माणाधीन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में सभी आवश्यक बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता को लेकर पीओ, मनरेगा एवं डीपीओ, आइसीडीएस को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा. मौके पर डीपीओ, आइसीडीएस, मनरेगा पीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीर बहादुर पाठक, अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी कोईलवर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version