आरा. जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआं गांव में पूर्व के विवाद में एक अधेड़ की पिटाई कर दी गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआं गांव निवासी डॉ सुदर्शन ओझा के 52 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार ओझा है. इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि उनके पट्टीदार विनोद ओझा से ही पूर्व से विवाद चला आ रहा है. शनिवार की सुबह जब वह अपने घर से आटा लाने के लिए बाजार को जा रहे थे. तभी पट्टीदार द्वारा बीच रास्ते में घेर उनकी डंडे से उनकी पिटाई कर दी. वहीं दूसरी तरफ जख्मी सुनील कुमार ओझा ने पट्टीदार विनोद राय पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें