समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की हुई संयुक्त ब्रीफिंग

यह प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 15 जून 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक, जिला मुख्यालय स्थित कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जायेगी.

By AMLESH PRASAD | June 14, 2025 8:26 PM
feature

आरा. जिला पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी तनय सुल्तानिया (भाप्रसे) के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की गयी. यह प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 15 जून 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक, जिला मुख्यालय स्थित कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जायेगी. परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु कुल 99 दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं आवश्यक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षार्थियों के सुचारु प्रवेश हेतु परीक्षा केंद्रों के द्वार प्रातः 8:00 बजे से खोले जायेंगे. किसी भी स्थिति में 10:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अनावश्यक कागजात, किताबें, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, घड़ी एवं अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. परीक्षार्थियों को केवल हाफ शर्ट या कुर्ती तथा चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. जूते पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं समन्वय के लिए समाहरणालय भवन में स्थायी जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248702 है. इस ब्रीफिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (आरा सदर), कोषागार पदाधिकारी, सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version