Lok Sabha Elections 2024: एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह की प्रचार गाड़ी पर हमला

Arrah News: आरके सिंह के प्रचार गाड़ी पर हमले की घटना नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है. गाड़ी के चालक ने नवादा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

By RajeshKumar Ojha | May 30, 2024 8:17 AM
an image

Lok Sabha Elections 2024 एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह की बोलेरो प्रचार गाड़ी पर हमला की सूचना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरके सिंह की प्रचार गाड़ी जैसे ही आरा शहर के बाजार समिति पहुंची, वैसे ही वहां पर पहले से खड़े दो तीन बाइकों पर सवार लोगों ने ओवरटेक करके गाड़ी को रोककर उसका शीशा तोड़ दिया. वहीं, ड्राइवर के साथ मारपीट की. इससे ड्राइवर जख्मी हो गया.आनन- फानन में ड्राइवर को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इससे संबंधित प्राथमिकी आरा नवादा थाना में दर्ज करायी गयी है. इस आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह ने दी तथा कहा कि आज की घटना भाकपा माले और राजद के गुंडों की करतूत है. ये बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं. इसी बोखलाहट में इस तरह की घटना को अंजाम दिये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version