मानसिक आरोग्यशाला में बढ़ेंगी सुविधाएं व कर्मियों की संख्या : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने 100 बेड के नशामुक्ति वार्ड का किया उद्घाटन

By DEVENDRA DUBEY | July 29, 2025 7:27 PM
an image

कोईलवर.

सूबे के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध संस्थान कोईलवर के परिसर में नवनिर्मित सौ बेड के नशामुक्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. इसके साथ ही परिसर में नये बने 21 बेड के अल्पावधि प्रवास वार्ड, 20 बेड के प्राइवेट वार्ड के साथ निदेशक आवास और टाइप-I,II,IIA,III,IV,V के कर्मचारी आवास और नर्स आवास का भी उद्घाटन किया. इस दौरान भोजपुर-बक्सर एमएलसी राधाचरण साह भी मौजूद रहे.

प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

इन दौरान स्वास्थ्य मंत्री की अगुवाई में आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इस बाबत पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संस्थान के शुरुआती दिनों के पहले वर्ष में महज पांच सौ मरीजों का निबंधन यहां हुआ था. वहीं, इस वर्ष की शुरुआती छह महीनों में ही 50 हजार से अधिक मरीजों को यहां सुविधा दी गयी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संस्थान का दायरा बढ़ा है सुविधाएं बढ़ी हैं, उस अनुपात में मानव बल भी उपलब्ध कराना एक चुनौती है. संस्थान में बढ़ती सुविधाओं को लेकर यहां चिकित्सक व कर्मियों की सुविधा जल्द ही बढ़ायी जायेगी. पत्रकारों द्वारा संस्थान में अनियमितता, डॉक्टरों की लेटलतीफी, एंबुलेंस की कमी, कर्मियों की कमी की वजह से वार्ड अटेंडेंट द्वारा दवा वितरण जैसे सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 48 घंटे के अंदर संस्थान को एंबुलेंस उपलब्ध करा दिया जायेगा. कर्मियों की कमी को गंभीरता से लिया गया है, जल्द ही रिक्त पदों के विरुद्ध मानव बल उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही वार्ड अटेंडेंट से दवा वितरण करवाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा है तो यह एकदम गलत है.साक्ष्य उपलब्ध कराने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं कार्यरत डॉक्टरों के रोस्टर सार्वजनिक नहीं होने की बात पर उन्होंने कहा कि कौन से डॉक्टर की ड्यूटी कब हैं इसकी जानकारी जरूर सार्वजनिक होनी चाहिए. डॉक्टरों के रोस्टर ड्यूटी से संबेधित लिस्ट जरूर प्रदर्शित होनी चाहिए.

कर्मियों ने सौंपा मांगपत्र

इधर स्वास्थ्य मंत्री के आगमन के दौरान महिला वार्ड अटेंडेंटों ने स्वास्थ्य मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा जिसमे उनका मानदेय बढ़ाने,समेत अन्य मांगों को रखा जिसपर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही.इसी दौरान महिला सफाईकर्मियों ने भी मानदेय वृद्धि समेत अपनी अन्य मांगों को रखा.

वार्ड के बाहर कूड़े का अंबार देख बिफरे मंत्री

इधर नवनिर्मित नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने महिला वार्ड,दीदी की रसोई,अल्पावधि वार्ड समेत अस्पताल के अन्य कई विभागों का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान ही मंत्री भवन के चारो ओर बिखरे कूड़े कचरे को देख बिफर पड़े. उन्होंने निदेशक समेत वहां मौजूद कर्मियों को फटकार लगाते हुए अविलंब वहां साफ सफाई कराने का आदेश दिया.

विभाग समेत जिले के अधिकारी रहे मौजूद

इधर स्वास्थ्य मंत्री के कोईलवर आगमन को लेकर महकमे से लेकर जिलास्तर तक के पदाधिकारी मानसिक आरोग्यशाला पहुंचे थे.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड,राज्य स्वास्थ्य समिति,स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अधिकारी समेत सिविल सर्जन भोजपुर,डीडीसी भोजपुर, एसडीपीओ सदर-2 आरा, थानाध्यक्ष कोइलवर समेत संस्थान के अन्य चिकित्सक,कर्मी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version