आरा. जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव में शनिवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे अधेड़ की मौत हो गयी. इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी लाल मोहर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र बुटन यादव हैं. पेशे से किसान थे. इधर, मृतक के मौसेरे भाई सज्जन यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह वह खेत में अरार (मेड) छिलने गये थे. जहां पहले से बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा था. अरार (मेड) छीलने के दौरान वे विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गये. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर जब परिजन वहां पहुंचे तो अपनी संतुष्टि को लेकर उन्हें पीरो पीएचसी ले आये. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी संझारो देवी व तीन पुत्र रविंद्र, छोटू, निरहू एवं एक पुत्री संध्या कुमारी है. घटना के बाद मृतक की पत्नी संझारो देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें