Ara News : जिले के छह केंद्रों पर नीट यूजी परीक्षा आज

मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा रविवार पांच मई को पूरे देश के साथ भोजपुर जिले में भी आयोजित की जायेगी. जिले के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 3, 2025 11:15 PM
feature

आरा. मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा रविवार पांच मई को पूरे देश के साथ भोजपुर जिले में भी आयोजित की जायेगी. जिले के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार कुल 2305 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को कदाचारमुक्त और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा विशेष कदम उठाये गये हैं. सबसे अहम बात यह है कि इस बार पहली बार परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी की जायेगी. एनटीए ने परीक्षा में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगाई जा सके. सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. वीडियोग्राफी के माध्यम से केंद्रों की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जायेगी. जिले में जिन छह परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा आयोजित की जायेगी, उनमें एसबी कॉलेज आरा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, राजकीय कन्या प्लस टू हाइस्कूल, टाउन प्लस टू हाइस्कूल, हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू हाइस्कूल और हर प्रसाद दास जैन प्लस टू हाइस्कूल शामिल हैं. सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों, ऑब्जर्वरों और सिटी कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की गयी है. परीक्षार्थियों को इस बार परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले यानी सुबह 11 बजे की परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. पहले उन्हें डेढ़ घंटे पहले प्रवेश की अनुमति होती थी. केंद्र में प्रवेश के लिए कागजातों की जांच के बाद ही अनुमति दी जायेगी. इस बार बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी होगी. शनिवार को जिले के सभी केंद्राधीक्षकों, ऑब्जर्वरों और अन्य परीक्षा पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और सीट प्लान को अंतिम रूप दिया गया. प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये हैं. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version