बिहार के इस जिले में 1.10 लाख DL और RC पर खतरा! 31 मार्च तक कर लें यह काम वरना होगी कार्रवाई
Driving License: भोजपुर जिले में 1.10 लाख वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) निलंबित होने का खतरा है. जिन लोगों ने अब तक अपने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किए हैं, उन्हें 31 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
By Abhinandan Pandey | March 21, 2025 1:36 PM
Driving License: बिहार के आरा जिले में लगभग 1.10 लाख वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है. कारण यह है कि दस्तावेजों से मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया गया है. जिला परिवहन विभाग के मुताबिक, भोजपुर में 33,607 डीएल और 76,873 आरसी ऐसे हैं, जिनमें अब तक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुआ है. इनमें से 50,000 से अधिक नंबर 10 साल से भी पुराने हैं.
वाहन मालिकों को हो सकती है परेशानी
परिवहन विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार, अगर डीएल और आरसी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया गया तो वाहन मालिकों को विभागीय योजनाओं और नोटिफिकेशन की जानकारी नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर कोई भी ओटीपी (OTP) या सूचना नहीं मिलने से वाहन मालिकों को परेशानी हो सकती है.
31 मार्च तक करें मोबाइल नंबर अपडेट, वरना होगी कार्रवाई
भोजपुर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 31 मार्च 2025 तक जिन वाहन मालिकों ने अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया, उनके डीएल और आरसी निलंबित किए जा सकते हैं. उन्होंने अपील की कि वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना नंबर अपडेट करवा लें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.
ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए: parivahan.gov.in पर जाएं. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के लिए: sarathi.parivahan.gov.in पर जाकर अपडेट करें. समय पर मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करने पर वाहन मालिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है, इसलिए जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर लें.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .