Ara News : यज्ञ के दूसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश

अगिआंव स्थित कैनाल पथ पर आयोजित श्री सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन भव्य रूप से जारी है. यज्ञ के दूसरे दिन वैदिक परंपरा के अनुसार विद्वान पंडितों द्वारा पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश की विधि पूरी की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 2, 2025 10:37 PM
an image

अगिआंव. प्रखंड के अगिआंव स्थित कैनाल पथ पर आयोजित श्री सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन भव्य रूप से जारी है. यज्ञ के दूसरे दिन वैदिक परंपरा के अनुसार विद्वान पंडितों द्वारा पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश की विधि पूरी की गयी. इस दौरान यज्ञाचार्य जगद्गुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज, जो काशी से पधारे हैं, ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की अग्नि को प्रज्वलित किया. दूसरे दिन भी बाबा सूर्यनारायण के भक्तों की भीड़ में कोई कमी नहीं देखी गयी. मंडप प्रवेश के समय सभी श्रद्धालु हवन कुंड के पास बैठकर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए. महायज्ञ का समापन आगामी सात जून की शाम हवन, पूर्णाहुति और भंडारा के साथ किया जायेगा. इसके पश्चात ब्राह्मण संतों की विदाई की जायेगी. हर शाम छह बजे कथा वाचक श्री श्यामसुंदर जी महाराज द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वे अनुशासन, गृहस्थ जीवन, संतान सुख आदि विषयों पर प्रवचन देते हैं. कथा सुनने हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं. श्यामसुंदर जी महाराज का कहना है कि यज्ञ में कथा सुने बिना भक्ति अधूरी है. सच्चे मन से कथा सुनने से जीवन के शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक व आर्थिक कष्टों का निवारण संभव होता है. कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लाइटिंग, पेयजल, महिला-पुरुष प्रसाधन केंद्र, रेस्ट रूम, गेस्ट रूम, सीसीटीवी और सहायता काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version