डीएम के आदेश के डेढ़ साल बाद भी नहीं हटा नगर से अतिक्रमण
40 फुट चौड़ी सड़क सिकुड़ कर 10 फुट की हो गयी
By DEVENDRA DUBEY | August 3, 2025 8:20 PM
कोईलवर.
बीते दो दशकों से जर्जर हुई कोईलवर नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्डों को जोड़ने वाली प्रधान मुख्य सड़क के पुनर्निर्माण की सुगबुगाहट जोर पकड़ने लगी है. इस सड़क के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय लोग खुशी और गम के मिश्रित भाव लेकर आशंकित हैं. कारण है कि बीते दो दशकों से अधिक तक सड़क के पुनर्निर्माण नहीं होने से इस सड़क के किनारे के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है.
नापी के डेढ़ साल बाद भी नहीं हटा अतिक्रमणनगर में हो रहे अंधाधुंध अतिक्रमण से तंग आकर लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी कोईलवर के नगर के प्रधान मुख्य सड़क,मुख्य सड़क और सहायक सड़कों की नापी कराकर अविलंब इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी और नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपने को कहा था. जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए अंचलाधिकारी ने सरकारी अमीन से नापी कराकर इसकी रिपोर्ट सौंप दी. इस रिपोर्ट में नगर की सड़कों पर अतिक्रमण का उल्लेख करते हुए दो सौ से अधिक अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया था. इधर जिलाधिकारी के आदेश के एक साल से अधिक बीतने और रिपोर्ट सौंपे जाने के एक साल बाद भी नगर कार्यालय द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नही की गयी है. सड़कों की मापी के एक साल से ज्यादा बीतने के बाद भी अतिक्रमण नही हटने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ गया है.नापी के समय अतिक्रमण हटाने के डर से अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण समेटना शुरू कर दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नही होता देख वे और दुगनी गति से सड़क पर अतिक्रमण कर रहे है.इस वजह से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.किसी आपात स्थिति में एम्बुलेंस, स्कूल बस,भवन निर्माण सामग्री वाली छोटी ट्रक और ट्रैक्टर भी अतिक्रमण की वजह से नगर के इन सड़क पर आने से गुरेज करते हैं.सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों के अभिभावकों को हो रही हैं. स्कूल बस दरवाजे तक नही आने की वजह से उन्हें बच्चो को एक किमी दूर कोईलवर चौक पर छोड़ने जाना पड़ता है ताकि बच्चे वहां से बस में बैठ सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .