आरा में 107 वाहनों पर जुर्माना, 3.31 लाख की हुई वसूली
जिला परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक थाना ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
By DEVENDRA DUBEY | July 25, 2025 7:23 PM
आरा.
आरा शहर की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है. बिना हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाने वाले लोगों के विरुद्ध जिला परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान 107 वाहनों से तीन लाख 31 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार जिला परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक थाना द्वारा संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह जांच मुख्यतः हेलमेट के प्रयोग, ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहनों की फिटनेस आदि नियमों के अनुपालन को लेकर की गयी. अभियान के तहत शहर के रमना मैदान गोलंबर, ज़ीरो माइल और धरहरा ओवरब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों पर जांच की गयी. इस दौरान 107 वाहनों पर नियम उल्लंघन की कार्रवाई करते हुए कुल 3,31,000/- (तीन लाख इकतीस हजार रुपये) की जुर्माना राशि वसूली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .