बिहिया. बिहिया थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव स्थित महादलित टोला में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला का नाम धनपति देवी है जो कि भड़सरा गांव निवासी रामु मुसहर की पत्नी थी. घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. बताया जाता है कि उक्त महिला का कुछ दिन पूर्व से तबीयत खराब चल रहा था, इसी बीच शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मृत्यु के वास्तविक कारण का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें