बिहिया.
तियर थाना क्षेत्र के यादोपुर गांव में पिछले सोमवार को विवाहिता की हत्या के बाद ससुरालवालों द्वारा शव को आनन-फानन में जला दिया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने पति की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को विवाहिता की सास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.ससुराल पक्ष के छह लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि गत् सोमवार को यादोपुर गांव निवासी व विवाहिता 22 वर्षीय मंजू कुमारी की ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी तथा आनन-फानन में शव को जलाकर साक्ष्य को नष्ट कर दिया गया था. मामले को लेकर विवाहिता की मां बक्सर जिला के डुमरांव निवासी दुर्गावती देवी के बयान पर पति, सास, ससुर समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति यादोपुर निवासी हीरालाल सिंह के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ बसेरा महतो को गिरफ्तार कर लिया था.