बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत सिन्हा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में नल जल योजना के तहत लिये जा रहे कनेक्शन के विवाद में सोमवार की सुबह मारपीट में 60 वर्षीया महिला कांति देवी की मौत के मामले में तीन महिलाओं समेत पांच नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में ठाकुर भगत, वीरेंद्र भगत, दुगांती देवी, पूजा देवी व तिलोतमा देवी शामिल हैं.घटना को लेकर मृतका के पुत्र फुदुक भगत ने पुलिस के समक्ष फर्दबयान दिया था, जिसमें पांच महिला समेत सात लोगों को हत्या का नामजद आरोपित बनाया गया था. नामजदों में ठाकुर भगत, वीरेंद्र भगत समेत 5 महिलाएं शामिल हैं. फुदुक भगत ने बताया कि पानी के तीन नल हैं, जिसको लेकर नामजदों के द्वारा मारपीट की जाने लगी, जिसमें मेरी मां कांति देवी को चोट लग गयी. चोटिल अवस्था में इलाज कराने ले जा रहे थे, जहां मौत हो गयी.