बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत गंगापार खवासपुर थाना पुलिस ने थाना के समीप से 30 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर पटना जिला के खगौल निवासी स्व गंगा ठाकुर का पुत्र रौशन कुमार है. वहीं दूसरा शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर निवासी साधु संत ठाकुर का पुत्र बबलू कुमार है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश बलिया जिला के तरफ से जानकी बाजार के रास्ते बाइक से आरा की ओर दो शराब तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे हैं.पुलिस ने थाना के समीप वाहन चेकिंग लगा दी. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. बाइक सवार बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. साथ रहे पुलिस बल ने पकड़ लिया. जब उसके बैग की तलाशी ली गयी, तो बैग में रखी 750 एमएल के छह बोतल रॉयल स्टेज ह्विस्की, 500 एमएल के 48 केन बियर शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब व बाइक को थाना में जब्त कर दिया. वहीं, पुलिस ने बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत दोनों शराब तस्करों पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा.