सहार.
चौरी पुलिस ने पुरहारा के समीप से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा पुरहारा विशंभरपुर के रास्ते पर पुरहारा के समीप से तीन युवकों को रोक कर जांच-पड़ताल की गयी, जहां पुलिस ने एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया.इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि हथियार के साथ पुरहारा निवासी मो आजमद अली के पुत्र शलीम अली, जान मुहम्मद के पुत्र मो अकलाक तथा विशंभरपुर निवासी इमिनुदीन मंसुरी के पुत्र साहील मंसुरी को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा गया.