आरा. जगदीशपुर थाने की पुलिस की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा. उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक मोबाइल बरामद किया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चरवानी गांव निवासी जगदीश सिंह का पुत्र विकास यादव उर्फ विकास कुमार एवं उमेश कुमार सिंह का पुत्र मुकेश कुमार है. दोनों हथियार के साथ कहां जा रहे थे. इसके बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपितों के विरुद्ध जगदीशपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. उनके पूर्व के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लग रही है.
संबंधित खबर
और खबरें