पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस और जापानी पीएसएस से एक घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास भूमिगत केबुल का मेंटेनेंस करने करने के लिए 15 जून रविवार को सुबह 07:00 बजे से सुबह 08:00 बजे तक जापानी फॉर्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

By AMLESH PRASAD | June 14, 2025 10:35 PM
feature

आरा. पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास भूमिगत केबुल का मेंटेनेंस करने करने के लिए 15 जून रविवार को सुबह 07:00 बजे से सुबह 08:00 बजे तक जापानी फॉर्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एमपीबाग के आस पास के क्षेत्र,टाउन थाना फीडर के डीईओ ऑफिस, एसपी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एमपी बाग, बाबू बाजार, टाउन थाना, शहीद भवन, महावीर टोला,पार्क व्यू आदि के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं पकड़ी फीडर के डॉ ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र,मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदिर, एसबी कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र, मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौवां, महिला थाना, कृष्णा नगर बांध के आस पास के क्षेत्र,आरा शहरी फीडर सं तीन के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जबकि आरा शहरी फीडर सं-4 के हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, केजी रोड, क्लब रोड, बीडीओ ब्लॉक एवं बजाज शो रूम के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. आरा शहरी फीडर सं 5 के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफिक पुलिस, डॉ ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. आरा शहरी फीडर सं-6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गांधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आईबी आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version