महामाया मंदिर में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर

इलाज के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

By DEVENDRA DUBEY | May 30, 2025 8:15 PM
an image

बड़हरा.

विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर पीपरा गांव स्थित महामाया मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ””””राजापुर वाले”””” के नेतृत्व में किया गया. शिविर में हजारों की संख्या में जरूरतमंद लोगों ने भाग लिया, जिन्हें निःशुल्क जांच के बाद चश्मा, दवा और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया. शिविर में पारस हॉस्पिटल, एएसजी आइ हॉस्पिटल, पटना की संयुक्त विशेषज्ञ टीम ने सेवाएं दी.

22 विशेषज्ञ डॉक्टरों की इस टीम ने आंतरिक चिकित्सा, पल्मोनोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, त्वचा रोग, स्त्री एवं पुरुष रोग, नेत्र रोग, हड्डी, यूरोलॉजी आदि क्षेत्रों में परामर्श व उपचार सेवाएं दी. इससे पूर्व क्षेत्र के कई अन्य स्थानों पर सफल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा चुके हैं. महामाया मंदिर परिसर में यह आयोजन उसी क्रम की एक और कड़ी रहा. मौके पर रणविजय सिंह ने कहा कि जब तक बड़हरा की जनता पूरी तरह से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हो जाती, तब तक ऐसे शिविरों का आयोजन रुकने वाला नहीं है. हमारा प्रयास केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना हमारा संकल्प है. हम बड़हरा के बेटे हैं, यहां के भाई हैं. हमारा संघर्ष स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान हित, युवाओं के रोजगार और हर जन मुद्दे पर जारी रहेगा .जब तक हर मोर्चे पर समाधान नहीं हो जाता हम न बैठेंगे, न थकेंगे, और न ही रुकेंगे. शिविर में पहूंची महिलाओं ने कहा, हमलोगों को अक्सर इलाज के लिए बाहर जाने में संकोच होता है, लेकिन आज गांव में इतने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आई और हमें पूरे सम्मान के साथ इलाज मिला. स्वास्थ्य शिविर हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है. रणविजय जी का दिल से धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version