Road Accident: आरा में टहलने निकले अधेड़ को वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
Road Accident: आरा में टहलने निकले अधेड़ को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी.
By Radheshyam Kushwaha | January 4, 2025 5:56 PM
Road Accident: आरा में बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर टहलने निकले एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती गांव निवासी स्व.बृज बिहारी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र मधेश्वरा सिंह है. वह पेशे से किसान थे.
अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की सुबह भी करीब पांच बजे घर से मोपती बाजार की ओर टहलने निकले थे. उसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं उनके परिजनों को दी गई.
घटना की सूचना पाकर परिजन पहुंचे, तबतक स्थानीय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. हालांकि परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह-संस्कार के लिए घर ले गए. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी गीता देवी व तीन पुत्र अजीत कुमार, सुजीत कुमार, अमित कुमार एवं पुत्री कुमकुम कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .