Road Accident: आरा-बक्सर हाइवे पर मौत के बाद बवाल, ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, सड़क किया जाम
Road Accident: आरा-बक्सर एनएच 922 पर थोड़ी देर पहले मिनी बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. लोगों ने बस में आग भी लगा दी है. हाईवे पूरी तरह जाम है.
By Anand Shekhar | October 1, 2024 7:51 PM
Road Accident: आरा-बक्सर नेशनल हाइवे 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्यलोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह सड़क हादसा मंगलवार की शाम हुआ है जब एक मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी है. साथ ही हाइवे पूरी तरह जाम कर दिया है. जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.
ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ नेशनल हाइवे 922 को पूरी तरह से जाम कर दिया है. जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जाम के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां पहुंच चुकी है. पुलिस प्रशासन जाम को हटाने और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी हुई है. लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है. फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस वीडियो को भी देखें: पीएम मोदी से क्यों नाराज हुए चिराग पासवान
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .