पीरो. करीब दस दिन पूर्व हसनबाजार स्थित एक निजी लाइब्रेरी में पढ़ने गई एक छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को विकास कुमार नामक एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. विकास कुमार हसनबाजार के कातर गांव का निवासी है. से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस डीसी कुमार नामक एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि गत 22 मई को थाना क्षेत्र के तेतरडीह निवासी उक्त छात्र पढ़ाई करने के लिए हसनबाजार स्थित निजी लाइब्रेरी में गयी थी. इसी दौरान आरोपियों ने उक्त छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और इसके बाद कथित तौर पर छात्रा को जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी. हालांकि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने में देरी और मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया जाना आम लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें